लखनऊ। कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों टीका लगाने का फैसला किया है।
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लोगों को निःशुल्क टीका लगाने का ऐलान किया है। इस बारे में सीएम योगी ने कहा कि निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लेने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है।
इस बारे में सीएम योगी ने कहा कि एक मई से प्रारंभ हो रहे इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। वैक्सीन वेस्टेज न हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।