लखनऊ। साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अदालत ने दोषी ठहराया है। उनके साथ उनके छोटे भाई उमर अंसारी को भी इसी मामले में दोषी पाया गया है। शनिवार को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह अहम फैसला सुनाया। हालांकि सजा पर अभी फैसला सुरक्षित है, लेकिन दोषी करार दिए जाने के बाद अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब्बास और उमर अंसारी मऊ की जिला अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान कुछ समय की बहस के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दोनों को दोषी घोषित कर दिया। अब अगली सुनवाई में सजा पर फैसला लिया जाएगा।
यह मामला 2022 के चुनाव प्रचार का है, जब अब्बास अंसारी ने मऊ के पहाड़पुर मैदान में आयोजित एक जनसभा के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी थी। उन्होंने मंच से कहा था कि चुनाव जीतने के बाद पहले उन अधिकारियों से ‘हिसाब’ लिया जाएगा जिन्होंने उनके समर्थकों पर कार्रवाई की है। इस बयान को कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा मानते हुए उनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
राजनीतिक और कानूनी गलियारों में इस फैसले को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे अब्बास अंसारी की राजनीतिक भविष्य पर असर पड़ सकता है।