हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई| यह हादसा उस समय हुआ जब बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर भुप्पा पुरवा मोड़ के पास खाई में पलट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मझिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम मोहल्ला निवासी नीरज की बारात मझिला के कुसमा गांव गई थी। बारात से लौटते समय यह हादसा हो गया। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शाहाबाद भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि छह अन्य घायलों का इलाज जारी है।
सीओ शाहाबाद का बयान
शाहाबाद के क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “नीरज की बारात पटियानीम से कुसमा गांव गई थी। वापसी के दौरान मझिला थाना क्षेत्र में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”