नई दिल्ली। 10 जुलाई से बंद हुआ शादी-विवाह का मौसम (Wedding Season) एक बार फिर शुरू हो रहा है। शुक्र उदय के बाद अब विवाह कार्य 24 नवंबर से फिर से शुरू हो रहे हैं। 15 दिसंबर तक शादियों की धूम होगी।
धार्मिक मामलों के जानकारों के अनुसार 10 जुलाई के बाद विवाह आदि मांगलिक कार्य रुक गये थे, जो इस बार देवउठनी एकादशी के बाद भी शुरू नहीं हुआ, क्योंकि शुक्र अस्त थे।
विवाह आदि शुभ कार्यों में शुक्र और गुरु का उदय होना जरूरी होता है। शुक्र दो अक्टूबर को अस्त हो गया था और 20 नवंबर तक अस्त था, जिसके कारण विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य रुक गए थे।
यह भी पढ़ें
शनिदेव करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य
बिहार के वैशाली में पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, तीन की मौत
16 दिसंबर से सूर्य की धनु संक्रांति के कारण खरमास शुरू हो जाएगा, ऐसे में शादियां व शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। मकर संक्रांति 15 जनवरी के बाद विवाह शुरू होंगे और 15 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद मीन खरमास लग जाएगा।
अगले साल 2023 में 82 शादियां होंगी। अगले साल दो अप्रैल से दो मई तक गुरु ग्रह अस्त रहेंगे, इसलिए अप्रैल माह में विवाह मुहूर्त नहीं हैं। 15 मार्च के बाद एक माह मीन खरमास लग जाएगा। हरिशयनी एकादशी 29 जून 2023 के बाद चातुर्मास लगने से विवाह नहीं होंगे। 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी के बाद विवाह कार्य शुरू होंगे।
शादियों के शुभ मुहूर्त (2022)
नवंबर- 24, 25, 26, 27 व 28.
दिसंबर- 2, 3, 4, 7, 8 ,9,13,14 व 15.
शादियों के शुभ मुहूर्त (2023)
जनवरी- 15,16 ,17, 18,22 , 25, 26, 27, 30 व 31.
फरवरी- 1 , 6, 7, 8, 9, 10,11, 12, 13, 14, 15,16, 17, 22, 23,24, 27 व 28.
मार्च- 1 ,5, 6,7,8 , 9,10, 11, 12,13, 14 व 15.
मई- 2 ,6 ,7 ,8 ,9, 10,11, 15, 16, 20, 21,22,26, 27,29 व 30.
जून- 3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25,26, 27, 28 व 29.
नवंबर- 27,28 व 29.
दिसंबर- 3, 4, 5, 6,7, 8, 9, 13, 14 व 15.
Wedding season is starting again, auspicious time of Wedding season in 2022 and 2023, Wedding season,