Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

पीसीएस जे का अंतिम चयन परिणाम जारी, टॉप 20 में 15 लड़कियां; यहां देखें लिस्ट

Published

on

PCS J final selection result released02

Loading

प्रयागराज। उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में इस बार 55 फीसदी पदों पर बेटियों ने परचम लहराया है। उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार शाम पीसीएस जे परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया।

कानपुर की निशि गुप्ता ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नैनी प्रयागराज के शिशिर यादव और नई हवेली कासगंज की रश्मि सिंह तीसरे स्थान पर हैं।

यहां देखें TOP 10 लिस्ट-

एक पद का परिणाम नहीं किया गया घोषित

शीर्ष 10 में छह और शीर्ष 20 चयनितों में 15 बेटियां हैं। पीसीएस जे के कुल 302 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। एक पद का परिणाम उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में घोषित नहीं किया गया है। पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

सभी सफल अभ्यर्थी शामिल हुए थे साक्षात्कार में

16 मार्च 2023 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 3145 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 23, 24 एवं 25 मई 2023 को आयोजित की गई, जिसमें 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक अगस्त 2023 को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में 959 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया। सभी 959 अभ्यर्थी 16 से 28 अगस्त तक हुए इंटरव्यू में शामिल हुए।

इंटरव्यू के 48 घंटे के भीतर परिणाम जारी

उप्र लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू पूरा होने के 48 घंटे के भीतर परिणाम जारी कर एक नया रिकार्ड बनाया है। अमूमन पीसीएस जे और पीसीएस जैसी बड़ी भर्तियों में इंटरव्यू के बाद परिणाम घोषित करने में कम से कम एक सप्ताह का वक्त लगता है।

इसके साथ ही आयोग ने भर्ती प्रक्रिया नौ माह के भीतर पूरी कर ली, जो एक रिकार्ड है। आयोग ने 10 दिसंबर 2022 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था और 30 अगस्त 2023 को यह भर्ती पूरी कर ली।

प्रदेश के 60 जिलों से अभ्यर्थी चयनित

पीसीएस जे परीक्षा में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस भर्ती के परिणाम में प्रदेश के ज्यादातर जिलों के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व है। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि कुल चयनित अभ्यर्थियों में प्रदेश के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व है।

शीर्ष पांच में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी

पीसीएस जे की मेरिट में शीर्ष पांच में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं। पहले स्थान पर रहीं कानपुर की निशि गुप्ता, दूसरे स्थान पर रहे प्रयागराज के शिशिर यादव, तीसरे स्थान पर रहीं कासगंज की रश्मि सिंह अन्य पिछड़ा वर्ग, चाैथे स्थान पर रहे जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह अनुसूचित जाति वर्ग और पांचवें स्थान पर रहीं सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा अन्य पिछड़ा वर्ग की हैं।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending