नई दिल्ली। मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक निवेशकों को बड़ा तोहफा देगी है। कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंट देने जा रही है। कंपनी के शेयरों में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई है।
हिंदुस्तान जिंक के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 285.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 407.90 रुपये है।
21 जुलाई है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने एक्सचेंज को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देना रिकमंड किया है।
डिविडेंड पेमेंट पर कंपनी कुल 8873.17 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अंतरिम डिविडेंड की एक्स-डेट 20 जुलाई 2022 है। वहीं, इसकी रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई 2022 फिक्स की गई है। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 242.40 रुपये है।
5 दिन में 10 पर्सेंट चढ़ गए कंपनी के शेयर
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में पिछले 5 दिन में करीब 10 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 13.25 फीसदी की गिरावट आई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की प्रॉडक्शन रिपोर्ट में हिंदुस्तान जिंक ने दावा किया है कि जून तिमाही में माइन्ड मेटल प्रॉडक्शन 252,000 टन रहा, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मेटल प्रॉडक्शन 14 पर्सेंट ज्यादा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून क्वॉर्टर) में उसका रिफाइन्ड मेटल प्रॉडक्शन 2,60,000 टन का रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से 10 पर्सेंट ज्यादा है।