इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन (IPL 2022 season 15) का आगाज अब से कुछ ही घंटों में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद आज रविंद्र जडेजा के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज मुम्बई की टीम से भिड़ेगी। इस बार आईपीएल में दो नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) भी मैदान में उतर रही हैं। इस सीजन में फाइनल मिलाकर कुल 74 मैच होंगे। सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्डेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी और पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।
स्टेडियम में 25 फीसदी दर्शकों को अनुमति
अच्छी बात यह है कि इस बार फैंस भी स्टेडियम में जाकर आईपीएल लाइव देखने का लुत्फ ले सकेंगे। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने केवल 25 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी है। अनुमान है कि टूर्नामेंट बढ़ने के साथ-साथ दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। वानखेड़े में नियमों के अनुसार करीब 10 हजार फैंस मैच देखने आ सकेंगे।