क्राइस्टचर्च। हेगले ओवल में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों पहले टी 20 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को सिर्फ 91 रनों पर ढेर कर दिया। यह न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम स्कोर है। जवाब में, न्यूजीलैंड ने केवल 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर प्लेयर्स को टीम से बाहर किया गया है। इस वजह से टीम की कमान सलमान अली आगा संभाल रहे हैं। अब उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी है और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई। खराब प्रदर्शन का आलम ये रहा कि पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के लिए खुशदिल शाह ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने 92 रनों का टारगेट बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। कीवी टीम के लिए टिम सिफर्ट ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फिल एलन ने 29 रन और टिम रोबिनसन ने 18 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। कीवी टीम के लिए मैच में काइल जेमीसन और जैकब डफी ने शानदार गेंदबाजी की थी। इन दोनों प्लेयर्स ने कुल मिलाकर 7 विकेट हासिल किए थे। जेमीसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।