पटना। राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक तेज प्रताप यादव होली के दिन पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखाई दिए। वो बिना हेलमेट के स्कूटी पर सीएम हाउस के पास भी दिखाई दिए। इसके अलावा जिस स्कूटी को तेज प्रताप चला रहे थे उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल था, जिसकी वजह तेज प्रताप के ऊपर 4 हजार का चालान हुआ है.
किन चीजों के लिए कटा चालान?
ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप यादव का 4 हजार रुपये का चालान काटा है. इन 4 हजार रुपये के चालान में 1000 रुपये का चालान हेलमेट नहीं पहनने, 2000 का चालान इंश्योरेंस और 1000 रुपये का चालान पॉल्यूशन खत्म होने की वजह से लगाया है।
तेज प्रताप यादव का सुरक्षाकर्मी भी बदला गया
दरअसल होली के त्योहार पर भी तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। मंच से तेज प्रताप यादव ने ठुमके लगाने के लिए कहा था और कहने पर वो पुलिसकर्मी भी ठुमकने लगा था। इस मामले में पुलिसकर्मी को ऊपर कार्रवाई की गई। पटना के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी दीपक को हाजिर किया है, जबकि तेज प्रताप यादव की सिक्योरिटी से इसे हटाकर दूसरे सिपाही को तैनात किया जाएगा।