मुंबई। कोरोना वायरस बॉलीवुड के कलाकारों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। हाल ही में इस खतरनाक वायरस ने कई सेलेब्रिटीज को अपनी गिरफ्त में लिया है।
बीते दिन अक्षय कुमार और गोविंदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी दोनों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
भूमि ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा, “आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले। मैं स्टीम ले रही हूंष विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं।”
वहीं विक्की कौशल ने लिखा, “हर प्रकार की सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। आगे भी सावधानियां बरतूंगा। अभी के लिए मैंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाएं ले रहा हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले। सुरक्षित रहें और घर पर रहें।”