मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रहा है। सुपरस्टार अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना का पता चलते ही उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है।
इस बात की जानकारी गोविंदा के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया- ‘काफी सावधानी के बावजूद गोविंदा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे अभी होम क्वारनटीन में हैं।’
उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने का आग्रह किया है। बता दें कि गोविंदा ने रविवार की सुबह अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं उनके घर के अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में कोरोना ने कई कलाकारों को अपना शिकार बना लिया है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे कई दिग्गज कलाकार इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं।