लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने MSP के अंतर्गत धान खरीद कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सीएम योगी ने कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने और सभी कोविड चिकित्सालयों में उपचार व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखे जाने तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने का निर्देश दिया।
साथ ही सीएम योगी ने वैक्सीनेशन के कार्य में जनपदों में संचालित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की भी मदद लेने के लिए भी कहा। सीएम योगी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण कार्य को तेजी लाने का निर्देश दिया।