लखनऊ। योगी सरकार आज यानी मंगलवार को बहराइच-श्रावस्ती के सम्राट महाराजा सुहेलदेव की 1012वीं जयंती मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलांयास किया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मारक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक हजार वर्ष के बाद महाराजा सुहेलदेव का स्मरण पहली बार किसी सरकार के द्वारा हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि जहां कहीं भी देश के वीरों की स्मृति होगी, उनका सरकार विकास करेगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन अति महत्वपूर्ण है। आज ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के जप-जप का दिन है तो वहीं आज विदेशी अक्रांता से इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले धर्मरक्षक महाराजा सुहेलदेव की जयंती है।
आज से 4 साल पहले एक मेडिकल कॉलेज इस क्षेत्र की आरोग्यता के लिए दिया गया था। मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ और उसका नाम भी महाराजा सुहेलदेव के नाम से रखा गया है। उसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने जा रहा है।