लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। शाम पांच बजे राप्ती नदी के तट पर बने राजघाट एवं रामघाट का लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शाम 5 बजे राप्ती तट पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करेंगे।
यहां वह 60.65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। राजघाट पहुंचने के बाद वह 26वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ ई दल के स्टीमर पर सवार होकर नदी के उस पार रामघाट पहुंचेंगे और स्टीमर से ही वहां का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पीएससी बाढ़ दल, एनडरीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें नाव सहित तैनात रहेंगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वहां गोताखोरों की भी ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा वॉर्ड संख्या 30 के तहत राजघाट पर हाबर्ट बंधे से महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
दोनों घाटों के निरीक्षण के साथ ही वह राप्ती आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राप्ती तट पर एक साथ एक लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दीप लगाने का काम सोमवार की दोपहर से ही शुरू हो गया है।