लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में राम लला के दर्शन पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना की। इसके बाद सीएम योगी ने श्री रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमंतलला के दर्शन- पूजन के बाद सीएम योगी ने मणिराम दास की छावनी में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। महंत श्री दास पिछले कई दिनों से अस्वस्थ हैं।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1358324131754827784?s=20
सीएम योगी के अयोध्या दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के आने पर पहली बार इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था दिख रही है। भक्तों को मुख्यमंत्री के आने से आधा घंटा पहले दर्शन से रोक दिया गया है। हनुमानगढ़ी रामलला और कनक भवन जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। पैदल आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।