नई दिल्ली। देश में कोरोना के रोजाना मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। बीते दिन देश में देश में कोरोना के 12,059 नए केस सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 100 से कम रही। लेकिन कई दिनों के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से कम रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को 11,805 मरीजों ने इस वायरस को मात दी। बता दें कि एक दिन पहले देश में 11,713 दैनिक मामले सामने आए थे। बता दें कि कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो चुका है।
भारत ने दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है। 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 57,75,322 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।