नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक हर दिन मौतों की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड दो लाख के पार पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1038 मरीजों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार रात तक संक्रमण के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, जितना आज के दिनों में देखने को मिल रहा है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।