इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने अपने देश में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक यह बैन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक के लिए लगाया गया है। हालांकि प्रतिबंध लगाने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
इमरान खान सरकार के इस आदेश के बाद पाकिस्तान में व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम, टिकटॉक, फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्मों बंद हो गए हैं। बता दें कि आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों- ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने पीटीए अध्यक्ष को निर्देश दिया, “यह अनुरोध किया जाता है कि इस विषय वस्तु पर तत्काल कार्रवाई की जाए।”
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) की तरफ से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी प्रोटेस्ट की वजह से पाकिस्तान में सोशल मीडिया को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है।