नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं। पिछले 2 दिनों में देश में संक्रमण के थोड़े मामले घटे हैं लेकिन भारत में पिछले दो दिनों में मौत का ग्राफ कम होता नहीं दिख रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं।
वहीं 3,449 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा बढ़कर 35 लाख के करीब पहुंच गया है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा की है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन कई राज्य वैक्सीन की कमी होने की बात कह रहे हैं।