नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा और आखिरी मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फिलहाल भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। दूसरे मुकाबले में भारत की ओर से विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।
मेहमान टीम की ओर से जॉनी बेयररेस्टो और बेन स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के हाथों से यह मैच छीन लिया था। अब आखिरी मैच जीतकर दोनों ही टीम सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी।