कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद ममता बनर्जी नंदीग्राम की अपनी सीट हार गई हैं। शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1957 वोटों से हरा दिया है। इस हाइ प्रोफाइल सीट पर जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिली।
शुरूआती दौर की मतगणना में शुभेंदु ने काफी देर तक बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ममता बनर्जी उनसे आगे निकल गईं। अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद शुभेंदी की जीत की घोषणा कर दी गई।
नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही थी, जहां एक अप्रैल को 88 फीसदी मतदान हुआ था। यहां पर टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने थे। लेफ्ट से मीनाक्षी मुखर्जी मैदान में थीं। इस सीट को जीतने के लिए ममता और शुभेंदु ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।