लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिट किया गया।
हाल ही में निरहुआ ने कोरोना की जांच कराई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की बात सामने आई थी। एडमिट होने पीजीआई पहुंचे निरहुआ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में निरहुआ के अस्पताल जाते समय पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी उनके साथ सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
इसी दौरान उनमें कोरोना के लक्षण सामने आए। उनके स्टॉफ के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव गए हैं। निरहुआ से पहले साउथ की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।