मुंबई। मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एनआईए की विशेष अदालत में बुधवार को वाजे को पेश किया गया।
राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) ने अदालत से सचिन वाजे की हिरासत चार दिन और बढ़ाने की मांग की। अदालत ने वाजे की हिरासत को नौ अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था।
वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास एक वाहन मिलने तथा व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामलों में गिरफ्तार किया गया था। वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं।