नई दिल्ली। हफ्ते की शुरूआत में शेयर मार्केट में अच्छा उछाल देखने को मिला है। सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई प्राप्त करते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 415 अंकों के साथ 51,146.67 पर खुला है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज पहली बार 15 हजार के पार खुला है।
निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 741 अंक बढ़ते हुए अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 51,472.68 पर और निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई 15,133 पर पहुंचा। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 72.84 के स्तर पर पहुंचा गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.86 के स्तर पर खुली और शुरुआती सौदों में बढ़त के साथ 72.84 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 72.93 के स्तर पर बंद हुआ था।