मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं। लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है। याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।”
इससे पहले सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।’
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के समय सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। इसके अलावा उन्होंने कई जरुरतमंदो की आर्थिक मदद भी की थी। उनके द्वारा मदद का ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है। लेकिन अब कोरोना महामारी की स्थिति और भयावह हो चुकी है और सोनू सूद अपनी तरफ से लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।