बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट युविका चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। सोमवार को युविका को एक वीडियो में कथित तौर पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया है।
बता दें कि युविका ने अपने पति प्रिंस के साथ एक व्लॉग में पांच महीने पहले जातिवाद शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते लोगों का उनपर गुस्सा भड़क गया था। कई लोगों ने युविका को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया। एक्ट्रेस ने इस गलती पर माफ़ी भी मांग ली थी। लेकिन हरियाणा पुलिस ने मई में एक दलित अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
व्लॉग के दौरान किया था जातिवादी शब्द का इस्तेमाल
इस मामले में युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। अशोक बिश्नोई,युविका के वकील ने कहा, ‘मेरा मुवक्किल उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हो गया है और वह अब अंतरिम जमानत पर है।’
Also Read-रिया कपूर ने दिया फैंस को करारा जवाब, कहा-‘नहीं करती हूं करवाचौथ में बिलीव’
बता दें कि युविका चौधरी ने अपने पति प्रिंस नरूला के साथ एक वीडियो शूट किया था, जिसमें वह तैयार हो रहे थे। यह बताने के लिए कि वह कितनी बुरी लग रही थी, युविका ने एक जातिवादी गाली का इस्तेमाल किया था, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudary ट्रेंड करने लगा। घटना के बाद, युविका ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए दावा किया कि उन्हें इस शब्द का अर्थ नहीं पता था और इसलिए उन्होंने इसका इस्तेमाल किया।
युविका ने मांग ली थी माफ़ी
युविका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “नमस्कार दोस्तों, मैंने उस शब्द का अर्थ नहीं समझा, जिसका मैंने अपने पिछले व्लॉग में इस्तेमाल किया था, मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचना नहीं था और मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता कि मैं किसी को चोट पहुचाऊं। मैं हर एक से माफी मांगती हूं। मुझे आशा है कि आप प्यार को समझते हैं।’