क्रुणाल पांड्या और पोलार्ड वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट अलग-अलग देश से खेलते हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है। जी हां, क्रुणाल पांड्या और कायरन पोलार्ड के बीच इस गहरी दोस्ती की शुरूआत आईपीएल से हुई थी, जब पहली बार क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस में एंट्री ली थी। बस उसी के बाद से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई, भले ही क्रुणाल मुंबई टीम से अलग हो गए हो। लेकिन आज भी वो पोलार्ड के पक्के दोस्त हैं, जिसका नजारा कल रात हुए मैच में देखने को मिला।
https://twitter.com/ein_scofield/status/1518289724942606336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1518289724942606336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Fkrunal-pandya-reacts-after-dismissing-close-friend-kieron-pollard%2F
कल रात मुंबई इंडियंस-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच हुआ था। जहां क्रुणाल पांड्या ने मुंबई के कायरन पोलार्ड को आउट किया था।पोलार्ड को आउट करने के बाद क्रुणाल ने उनके सिर पर किश किया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वहीं कुछ समय पहले ही पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जो आईपीएल मैैच के बाद का था। जिसमें दोनों खिलाड़ी मैच के बाद बात करते हुए नजर आ रहे थे।
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही आईपीएल फैंस और सभी इसे जम कर शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
