बारिश का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है। बारिश का मौसम रोमांटिक होता है, ऐसे में अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह पर घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है। आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं।

कर्नाटक – कर्नाटक में मौजूद कूर्ग हिल स्टेशन बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो सकता है। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ सुंदर घाटियां, वाटरफॉल, कॉफी, चाय के बागान, संतरे के बगीचे और खूबसूरत नदियों को देख सकते हैं।

तमिलनाडु – तमिलनाडु में मौजूद कोडाइकनाल हिल स्टेशन बारिश के खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। आप यहां पर कार्स बॉक्स। बियर शोला फॉल्स, ब्रायंट पार्क, कोडाइकनाल हिल, ग्रीन वैली व्यू, पिलर्स रॉक और गुना गुफाओं को देखने का मजा ले सकते हैं।

उत्तराखंड – हिमालय उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर्स में आपको चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे। आप यहां पर 400 से भी ज्यादा फूल देख सकते हैं। बारिश के मौसम में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है।