नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में हर दिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी चिंता की बात मौत के आंकड़ों का बढ़ना है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 52 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस अवधि में 2,812 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन के आंकड़े सामने आने के बाद देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गई है। वहीं भारत में कुल केसों की संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई है।
बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं। यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं। पिछले 4 दिनों में क्रमश: 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।