कृषि कानूनों का विराध कर रहे किसानों के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है। राकेश ने सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए 6 महीने का वक़्त देने की बात कही है। साथ ही सरकार पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे।’
‘दिवाली यहीं मनाएंगे,दीप यहीं जलाएंगे’-राकेश
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि ‘किसानों के दरवाजे सरकार ने बन्द कर रखे हैं और जनता के दरवाजे भी सरकार ने बन्द कर रखे हैं। हमने कोई दरवाजे बंद नहीं किए। संयुक्त मोर्चा तय कर ले तो दिल्ली की तरफ जाएंगे। पुलिस के टेंट हट गए क्या, सारे बैरिकेडिंग हट गए क्या?’ आंदोलन को ले कर सवाल किए जाने पर टिकैत बोले, ‘संसद में गल्ला मंडी लगेगी, सुप्रीम कोर्ट भी नज़दीक है और पार्लियामेंट भी। यहां की मंडी धीरे धीरे बन्द हो गई है तो उम्मीद है कि दिल्ली में दाम अच्छे मिल जाएंगे।’
राकेश टिकैत ने साधा सरकार पर निशाना
टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ’26 नवम्बर तक का सरकार को समय दिया है, नहीं तो हम भी अपने टेंट रिपेयरिंग का काम करवाएंगे। 6 महीने की और तैयारी करेंगे, वापस जाकर क्या करेंगे?’ काले कानून मुर्दा हैं जबतक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तो वापस कैसे जाएंगे।’
Also Read-वहम का शिकार हैं अखिलेश, दे रहे ऊलजलूल बयान: सुरेश खन्ना