महाराष्ट्र। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ऐसे में 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे कई आतंकवादी ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन हमले में उड़ा दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बन गए थे। हालांकि फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के आरोप में एक 40 वर्षीय ब्यूटीशियन के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने यह जानकारी साझा की है।
महिला ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने कुर्ला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय छात्र को सैन्य हमलों के संबंध में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पहले मामले में भारतीय पहले मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। बता दें कि महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए महिला ने व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया और कहा, ‘‘जब सरकारें लापरवाही से फैसले लेती हैं, तो इसकी कीमत सत्ता में बैठे लोगों को नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ती है।