पहली बार विश्व फलक पर आचार्य द्विवेदी की झलक..
मौका है विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति रायबरेली की अमेरिकी इकाई के शुभारंभ का।
आइये सुनते हैं हिंदी के विद्वानों को :
-संस्कृत और वेदों पर शोध करने वाली अमेरिका की हिंदी विद्वान प्रोफ़ेसर गाब्रिएला निक
-हिंदी के अमेरिकी विद्वान प्रोफेसर डॉक्टर पीटर नैपसिक
– देश के प्रख्यात पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय (अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली)
– पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर (संस्थापक- सप्रे संग्रहालय भोपाल)
– प्रोफ़ेसर देवेंद्र कुमार शुक्ल (प्रधान संपादक सरस्वती)
कार्यक्रम का समय
भारत में : रविवार 10 जनवरी, सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक
अमेरिका में : शनिवार ९ जनवरी, शाम 6.30 से 7.30 बजे तक (PST)
हमारी भाषा हिंदी” के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
https://www.facebook.com/HamariBhashaHindi/