आगरा। उप्र के आगरा जनपद में कांवड़ यात्रा लेकर निकले शिव भक्तों द्वारा हंगामा किए जाने की खबर है। कांवड़िए नदी घाट पर स्ट्रीमर बंद होने से नाराज़ थे। प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया। मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी घाट का है।
प्राप्त समाचार के अनुसार चंबल नदी घाट पर रात भर स्ट्रीमर बंद होने से बड़ी संख्या में कावड़ियों की लंबी लाइन लग गई। कांवड़िए सोरों घाट से गंगाजल भरकर मप्र के गांवों के लिए जा रहे थे।
दरअसल चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने रात भर के लिए स्ट्रीमर संचालन बंद कर दिया था। रात के समय चंबल नदी में स्ट्रीमर संचालन नहीं होने पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
मौके पर एसडीएम, एसपी पूर्वी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे पुलिस प्रशासन ने कावड़ियों समझाकर शांत कराया। सुबह पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रीमर द्वारा सुरक्षा के साथ कावड़ियों को नदी पार कराया गया। बता दें कि दो वर्ष कोरोना के चलते कावड़ यात्रा बंद थी इसीलिए इस वर्ष शिव भक्त काफी अधिक संख्या में जल लेकर जा रहे हैं।