सूरत। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बनासकांठा जिला स्थित सरदार कृष्ण नगर डांटीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय में रबी कृषि महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया है। यह कृषि महोत्सव रबी सीजन के लिए राज्य के 246 से अधिक तालुका क्षेत्रों में 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
9.85 लाख किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती
उद्घाटन भाषण के दौरान सीएम पटेल ने किसानों से गो-आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की है, जिससे मिट्टी और मानव स्वास्थ्य के गिरते स्तर को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में शुरू किए गए प्राकृतिक खेती अभियान के तहत अब तक प्रदेश के करीब 9.85 लाख किसानों ने खेती की इस विधि को अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले छह से आठ महीनों के दौरान गुजरात में सभी किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
सीएम भूपेन्द्र पटेल के अनुसार, प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदाओं जैसे चक्रवात और बेमौसम बारिश के दौरान किसानों के साथ खड़ी रही है। इस साल बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 1,419 करोड़ रुपये का पैकेज की घोषणा की गई थी। इस पैकेज की राशि में से अब तक करीब 1,200 करोड़ रुपये प्रदेश भर के प्रभावित किसानों को वितरित हो चुके हैं। सीएम के अनुसार, गुजरात के कृषि क्षेत्र में कई सकारात्मक कदमों के कारण बड़ा बदलाव आया है, जैसे कि किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता,” पटेल ने कहा।