नोएडा। नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 में सर्फाबाद स्थित एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि तुरंत ही पूरे वैंक्वेट हॉल में आग लग गई। और उस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभागकर्मियों ने लगभग 15 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की चपेट में आने के कारण वहां काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई।
मृतक इलेक्ट्रीशियन की पहचान परमिंदर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक यूपी के बागपत का रहने वाला था। जब आग लगी तब वह पैनल रूम में सो रहा था। इस संबंध में परमिंदर के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। डीसीपी ने बताया कि चूंकि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना है, इसलिए कुछ हिस्से अभी भी सुलग रहे हैं।
नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने इस हादसे को लेकर कहा,
“सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है।ऑपरेशन जारी है।”