उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आत्महत्या की कोशिश का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को देर रात करीब 12 बजे एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवती ने गोमती रिवर फ्रंट के पुल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है इस युवती का नाम शालिनी है। शालिनी की उम्र लगभग 18 साल बताई जा रही है। शालिनी बंगला बाजार की रहने वाली बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शालिनी अपनी बहन के साथ गोमती रिवर फ्रंट पुल पर घूमने आई थी। इसी बीच उसने अपनी बहन को अपना मोबाइल थमाया और खुद पुल से कूद गयी। इस घटना की सूचना पर युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली तो फौरन गोताखोरों को बुलाया गया।
इस दौरान SDRF के साथ गौतम पल्ली व गोमती नगर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। रात से ही गोमतीनगर SHO मौके पर मौजूद रहे। युवती अब तक मिल नहीं सकी है और गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है और फिलहाल शालिनी के आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।