चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम मान ने कहा कि कि गांवों के सरपंच बैठक कर गांवों की जरूरतों के अनुसार सड़कों, स्कूल, सोलर लाइट, लाइब्रेरी आदि पर निर्णय लें। इन कामों को पहल के आधार पर करवाना सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि AAP सरकार कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है, खजाना आपका है और खजाने का मुंह भी आपकी तरफ होगा। आप खजाने के मालिक हैं।
साथ ही सीएम मान ने सरपंचों से अपील है कि मोहल्ला क्लीनिक खोलने हैं, स्कूल खोलने हैं इसलिए गांव के काम के लिए जो भी पैसे आएगा, वह काम पास खड़े होकर करवाएं। यदि कोई ठेकेदार खराब सामान का इस्तेमाल करता है तो सरकार से शिकायत करें, उस ठेकेदार का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा और उसे दोबारा टेंडर नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों को लोकतंत्र की नींव कहा जाता है, नींव मजबूत होगी तो ही इमारत खड़ी हो सकती है। उन्होंने सरपंचों से नशे को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने गांवों को हरा-भरा बनाने के लिए भी प्रयास करने को कहा। हरियाली बढ़ानी है और पानी भी बचाना है।
भगवंत मान ने सरपंचों से कहा कि गरीबी का स्तर उठाने के लिए सबसे अच्छा तरीका शिक्षा है। हम आपके बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका वाले मंगल पर प्लॉट काटने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाए। गांव में अभी तक छप्पड़ों व सीवरेज का काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जिससे समाज का भला हो ऐसे काम लेकर पंचायतें उनके पास आएं। जो उम्मीदवार आपके खिलाफ सरपंची चुनाव में लड़े हैं, उन्हें भी अपने साथ लें। वहीं गांव कामयाब होगा जहां एकता होगी। उन्होंने अपील की कि सरपंच चुनाव के दौरान तो जिसे चाहे पार्टी का समर्थन करना चाहिए, लेकिन बाकी समय राजनीति से ऊपर उठकर गांवों के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।