संभल। संभल में हुई हिंसा को लेकर जांच-पड़ताल और राजनीति जारी है. अब हिंसा के पाकिस्तान से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. हिंसा वाली जगह पर मंगलवार को फॉरेंसिक, LIU टीम के ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित अधिकारी मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च अभियान में टीम को मौके से मिले पाकिस्तान की फैक्ट्री में बने 9 MM का 1 मिस फायर और 1 खाली कारतूस मिला है. इसके अलावा USA के कारतूस बरामद हुए हैं. फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुल 6 कारतूस बरामद किए हैं. सर्च अभियान कल (बुधवार) को फिर चलाया जाएगा.
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा में दो SIT टीम बनाकर जांच की जा रही है. मंगलवार को विवेचक अमित कुमार, फोरेंसिक विभाग की टीम जामा मस्जिद के पीछे हिंसा वाले इलाके में पहुंची. नगर निगम की टीम को बुलाकर नालों की सफाई कराई गई. इस दौरान टीम को बेहद ही चौंकाने वाली चीजें हासिल हुई. एसपी ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM के एक मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ है. इसके अलावा एक 12 बोर का विंचेस्टर मेड इन यूएसए कारतूस मिला है. कुल मिलाकर पांच फायर कारतूस और एक मिस फायर कारतूस मिले हैं. अंधेरा होने की वजह से अब यह कार्रवाई कल यानी 4 दिसंबर को फिर शुरू होगी. जितने भी घटनास्थल है, उन सभी जगह पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि संभल में इस तरह के कारतूस मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि यहां पर समय-समय पर NIA की छापेमारी भी होती रही है.
एसपी ने बताया कि जो भी कारतूस आदि बरामद हुए हैं, उन्हें पुलिस इस्तेमाल नहीं करती है. एक्सपर्ट के माध्यम से पूरी जानकारी ली जाएगी. साथ ही इन बरामद कारतूसों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.बता दें कि 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी है.