मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीते दिनों BJP सांसद विनोद बिंद की ओर से आयोजित दावत में जमकर मारपीट हुई थी। पूरा हंगामा बकरे की बोटी को लेकर हुआ। बिंद समाज के लोगों को एकजुट करने के मकसद से दोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने दावत का आयोजन किया था। हालांकि, वहां मटन की पीस को लेकर खूब मारपीट हुई।
उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं था कि यहां मटन युद्ध भी हुआ है। वैसे तरह-तरह के युद्ध हम लोगों ने देखे हैं, लेकिन ये इतिहास में दर्ज हो गया मटन युद्ध। ये जो मटन युद्ध हुआ है, ये जो खींचातानी मची है, ये तो आपको देखने को मिल गई।
क्या है पूरा मामल?
बता दें कि बीते दिनों सांसद द्वारा आयोजित दावत में एक हजार लोगों को आने का न्योता मिला था। लोग दूर-दूर से दावत में पहुंचे लेकिन उन्हें बकरे की बोटी नहीं मिली। सांसद के भाई ने बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी दी तो हंगामा मच गया और बाद में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘मटन युद्ध’ इतिहास में दर्ज हो गया
– अखिलेश यादव pic.twitter.com/JvUDQMHZTv
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 17, 2024