केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड का दौरा करने के लिए तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत पहाड़ी राज्य की राजधानी देहरादून में एक मेगा रैली के साथ होगी। अमित शाह के दौरे से पहले, भाजपा की राज्य इकाई ने इस सप्ताह की शुरुआत में देहरादून में पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी। बैठक में गृह मंत्री की रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसका उद्देश्य इसे विशाल बनाना है।
देहरादून से होगी मेगा रैली की शुरुआत
भाजपा के राज्य महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि, ‘यह एक विशाल रैली होगी जहां अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे और राज्य के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे।’ बता दें कि रैली में लाखों लोग और पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। भाजपा पदाधिकारी के मुताबिक, अमित शाह शनिवार को देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Also Read-पीएम मोदी हुए इटली और ब्रिटेन के लिए रवाना, G-20 और COP-26 में लेंगे भाग
इससे उत्तराखंड में पार्टी का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। 11:20 पर गृह मंत्री देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद शाम 4 बजे शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे। भाजपा के कुलदीप कुमार ने कहा कि ‘स्थानीय कार्यकर्ताओं को भरोसा है कि राज्य की जनता फिर से पार्टी पर भरोसा करेगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी।’