मुंबई। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिक रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने फिल्म आदि पुरुष के रावण के लुक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष के टीजर में रावण श्रीलंकाई नहीं मुगल दिखाया गया है। गौरतलब है कि रामायण में दीपिका ने माता सीता की भूमिका निभाई थी जो कि आज चार दशकों बाद भी काफी लोकप्रिय है।
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक फिल्म है
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक फिल्म है, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। प्रभास फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे है। जबसे टीजर लॉन्च किया गया है, तब से इसकी काफी आलोचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें
पीएस 1 का पूरी दुनिया में बजा डंका, कमाई 200 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण बने सैफ अली खान के लुक से फैंस हुए नाराज, जमकर कर रहे ट्रोल
आदिपुरुष के टीजर के बारे में बात करते हुए दीपिका चिखलिया कहती है, ‘फिल्म की भूमिका सभी को अपील करनी चाहिए। अगर भूमिका श्रीलंका से है तो वह मुगल की तरह नहीं दिखना चाहिए। मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आया क्योंकि मैंने सिर्फ 30 सेकंड के टीजर में उन्हें देखा लेकिन वह अलग लग रहे थे। मुझे लगता है यह वीएफएक्स का जमाना है लेकिन लोगों की भावनाएं भी नहीं आहत होनी चाहिए।’
दीपिका चिखलिया ने आगे कहा, ‘मैं रामायण में रावण की भूमिका से अगर कनेक्ट करने का प्रयास करती हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन मुझे लगता है हर कलाकार को भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्रता होती है।’ दीपिका की रामायण की सीता माता भूमिका को काफी पसंद किया गया है। वहीं आदिपुरुष के टीजर को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है।
#DeepikaChikhaliya #AdiPurushRavana