नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों लगातार 15 हजार से कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,610 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,37,320 हो गया है।
वहीं बीते 100 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 11,833 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.33 प्रतिशत हो गई है।
वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 20,79,77,229 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,44,931 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।