लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,439 नए केस आए हैं।
इस खतरनाक वायरस की तेज रफ्तार को देखते हुए अब योगी सरकार और सख्त फैसले लेने लगी है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। अब 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
टीम-11 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया। साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएने का निर्देश दिया गया है।