लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा,स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने उपलब्ध विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से रु० 1.00 करोड़ धनराशि कोरोना महामारी के दूसरे चरण के संक्रमण से रोकथाम एवं उपचार के लिए दे दी है।
चिकित्सा मंत्री ने इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र प्रेषित कर ये धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए राज्य की ओर से कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब यूपी में 2 दिन की जगह 3 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।
इसके साथ ही सीएम ने टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन टीम को निर्देशित किया है कि प्रदेश में कोविड बेडों की संख्या लगातार बढ़ाई जाए। जिसके क्रम में अब तक एल-1 स्तर के अस्पतालों में 01 लाख 16 हजार तथा एल-2 एवं एल-3 स्तर के अस्पतालों में 65 हजार बेड की व्यवस्था की गई है।