कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना की रफ्तार भी तेज हो गई है। राज्य में अब हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। गुरुवार को कोरोना की चपेट में आने से कांग्रेस के एक प्रत्याशी की मौत हो गई।
मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक के निधन की जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का निधन कल रात कोरोना की वजह से हो गया। हम जिस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसको समझिए। इस साल जिंदा बचिए।’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को यहां 5892 नए मामले आए और 24 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2297 मरीज ठीक हुए।