नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों से 20 हजार के करीब आ रहे मामलों की संख्या बीते 24 घंटों में घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 16,464 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे।
इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। कुल मौतों का अब आंकड़ा 526396 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
दिल्ली में सामने आए 1263 मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 1263 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 13511 लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया।
हिमाचल में नहीं मिला बीए-4 व बीए-6 वैरिएंट
हिप्र के कोरोना संक्रमित मरीजों में ओमिक्रॉन बीए-4 और बीए-6 वैरिएंट नहीं पाया गया है। करीब तीन सप्ताह पहले दिल्ली की केंद्रीय प्रयोगशाला में राज्य से जांच के लिए भेजे गए 150 सैंपलों में से 75 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 20 लोगों में बीए-2 वैरिएंट मिला है।