लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में बीजेपी सभासद सुमित जैस्वाल भी शामिल है। बता दें कि ये गिरफ्तारियां सोमवार को की गईं। हिंसा के बाद इस घटना के कई वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में थार गाड़ी से निकल कर भागता हुआ एक व्यक्ति नज़र आ रहा है। ये व्यक्ति सुमित जैस्वाल ही सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक सुमित शिवपुरी मोहल्ले का सभासद है। उसके अलावा शिशुपाल, सत्यप्रकाश त्रिपाठी उर्फ़ सत्यम और लखनऊ के नंदन सिंह को भी पकड़ा गया है। सत्यप्रकाश के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत तीन गोलियां बरामद की गईं हैं। बता दें की इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
थार गाड़ी में था सुमिता मौजूद
दरअसल थार से भागने का वीडियो सामने आने पर पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि भागने वाला व्यक्ति आशीष मिश्रा है। लेकिन सुमित जैस्वाल ने खुद सामने आ कर कुबूला था की गाडी से निकल कर वो ही भगा था। उसका कहना था कि किसानों का हमला होने पर वो भाग गया था। किसानों को कुचलने वाली गाडी में ही सुमित बैठा था।
भागने के बाद से ही चल रहा था फरार
मौके से भागने के बाद से ही सुमित फरार हो गया था। पुलिस तगतार उसकी तलाश कर रही थी। भूमिगत होने से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। अब पुलिस का मानना है कि सुमित की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कई बड़े राज खुलेंगे। साथ ही ये भी स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के समय गाड़ी में कौन कौन मौजूद था।
Also Read-संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ‘रेल रोको’ आंदोलन का आयोजन, अजय मिश्रा के इस्तीफे की है मांग