उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर की ओर से 10 दिवसीय कार्यक्रम सक्रिय टीबी खोज अभियान के अंतर्गत मझिगांव करन गांव में लोगों को कम्युनिटी मीटिंग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस खास अभियान के बारे में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने बताया की टीम गांव गांव भ्रमण कर रही है और संभावित लोगों का बलगम एकत्र कर सामुदायिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचाया जाएगा।
अभियान के तहत परीक्षण में पॉजिटिव आए हुए मरीजों को उपचार पर रखा जाएगा उन्होंने बताया उपचार व जांच सब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क दिया जा रहा है।