देहरादून। महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाए जाने की मांग जोर पकड़ी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को एक बयान में कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि संभाजी नगर में छत्रपति संभाजी महाराज का एक बड़ा स्मारक बनाना चाहिए।
आठवले ने देहरादून में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “औरंगजेब की कब्र को हटाने से कुछ हासिल नहीं होगा। हमें संभाजी नगर में छत्रपति संभाजी राजे का स्मारक स्थापित करना चाहिए, ताकि उनकी विचारधारा को सम्मानित किया जा सके।’’ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि औरंगजेब की कब्र पुरातत्व विभाग के तहत आती है और उसकी सुरक्षा भी उसी के जिम्मे है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें संभाजी महाराज की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन साथ ही देश में शांति बनाए रखना भी जरूरी है।’’ आठवले ने मुसलमानों से अपील की कि वे औरंगजेब से अपना नाता न जोड़ें। उन्होंने कहा, “मुसलमानों से मेरा निवेदन है कि वे औरंगजेब से कोई संबंध न जोड़ें। यहां के मुसलमान हिंदू थे और वे औरंगजेब की औलाद नहीं हैं। उनके साथ उनका कोई संबंध नहीं है।” केंद्रीय मंत्री इस मौके पर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए देहरादून आए थे।