गाजीपुर (उप्र)। उप्र के मऊ जिले के घोसी संसदीय क्षेत्र से बसपा सांसद गाजीपुर जिले के बीरपुर निवासी अतुल राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सांसद के विरुद्ध गैंगेस्टर मामले में पैतृक गांव बीरपुर में कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
कुर्की की कार्यवाही के लिए सुबह नौ बजे से ही थाना परिसर में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचने लगे। दोपहर 12 बजे कुल दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जिला प्रशासन की ओर से कुर्क कर लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही।
घटनाक्रम के मुताबिक गाजीपुर जिले में भांवरकोल थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय के साथ सीओ सिटी गौरव कुमार ने बैठक कर सांसद अतुल राय की गैंगस्टर में कुर्की की तैयारी की रणनीति तैयार की।
अतुल राय के विरुद्ध गैंगेस्टर के मामले में जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही फैसला लिया जा चुका था। वाराणसी कमिश्नर से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस बाबत रविवार का दिन कार्यवाही के लिए नियत किया गया था।
इस मामले में रविवार को गाजीपुर जिले में उनके पैतृक गांव वीरपुर में कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी सुबह भांवरकोल थाने में पहुंचने लगे। गांव में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही पूरी की जा रही है।
दो करोड़ की जमीन कुर्क
कमिश्नर वाराणसी के आदेश पर घोसी सांसद अतुल राय के पैतृक गांव बीरपुर में वाराणसी व गाजीपुर की पुलिस ने 1.418 हेक्टेयर जमीन कुर्क की है। प्रशासन के अनुसार यह जमीन सात अलग अलग मौजों में दर्ज है। जमीन की बाजार में कीमत दो करोड़ बताई गई है। यह कुर्की गैंगेस्टर एक्ट में की गई है।